Windows 10 में विंडोज 7 की तरह, control panel में windows update की option नहीं है। ऐसे में windows 10 में microsoft द्वारा आने वाले updates को रोकना अथवा बंद करना मुस्किल हो गया है क्यूंकि windows 10 में तो "Never check for updates" की वाली setting आपको कहीं नहीं मिलेगी। हमारे घर के computers में तो हम विंडोज का pirate version install है और दूसरा विंडोज के updates इतने बड़े होते हैं size में के उहने install करना ज्यादातर user के लिए बहुत मुस्किल है फिर भी कुछ tricks हैं जिन की help से हम windows 10 को अपने आप intenet पर update होने से रोक सकते हैं। जानते हैं कैसे बंद करें windows 10 के updates.
How to stop windows update in windows 10
-
- सबसे पहले आपको windows 10 के task bar पर mouse का right click करना है
-
- right click करने पर आपकी screen पर जो context menu की option select करनी है और click करना है।
- अब आपके साह्मने windows 10 का task manager open हो जाएगा।
-
- task manager में आपको mouse का click services tab करना हैं, और आपके टास्क manager में services tab open हो जाएगी।
- अब आपको task manager में बिलकुल नीचे open services का लिंक मिलेगा आपको उस पर माउस का click करना है।
-
- mouse click के बाद, आपकी screen पर services की एक नई window आ जाएगी।
- जहाँ पर आपको, computer में चल रही सभी services की list मिल जाएगी।, और आपने "Windows Update" नाम की service को find करना है और mouse double click करके उसको नई window में open कर लेना है।
-
- General tab में आपने Startup type: में से disabled select करना है और Stop बटन पर click करके windows update service को बंद होने देना है, अगर किसी वजह से service off नहीं होती तो उस को दुबारा try करना है बंद करने के लिए, और लास्ट में apply बटन click करना है।
- इसके बाद इसके बाद अब आपको windows 10 के updates नहीं मिल पाएंगे और आपका windows store भी windows फ़ोन app डाउनलोड नहीं करेगा।
Other's Method
windows 10 की services आप आपने antivirus की firewall से भी block कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके antivirus में firewall होना जरूरी है और एक method है net balancer and net limiter जैसे software जो आपके computer पर internet की traffic को control में रखते, इन से भी आप windows 10 के updates off कर सकते हैं। यह software आप को आसानी से google पर search करने से मिल जाएंगे।
Comments:
Your comment will be published after approval.