Ms-dos commands | cmd commands in hindi
Dev
30-Jul-20 06:56:32pm
Computer Basic
4437
CMD और MS-DOS की commands?
Commands of CMD or MS-DOS
CMD और MS-DOS क्या है यह तो आप जानते है लेकिन इसे use कैसे करते है। इसकी basic commands कोण सी है इसके बारे में हम इस article में जानेगे। CMD totaly commands पर बेस्ड है अगर आपको commands नहीं पता तो आप इस पर काम नहीं कर सकते।
Windows के CMD के बारे में:
CMD की commands को समझने से पहले आप थोडा सा इसके के layout के बारे में जान ले तो इस पर काम करना easy रहेगा। CMD में एक black window होती है। जिस पर काम हम commandदेते है और वहीं पर हमें result मिलता है। CMD में folder को directory के नाम से use किया जाता है और जब हम CMD को start करते हैं तो यह अपने आप user की directory में open होता है। जैसे के
“C:Usersuser_name>”
Windows 10 को छोड़ कर previous windows में copy/paste और full screen की सुविधा नहीं है। अगर किसी file/folder के address में space हो तो उस को double quotes में type करे, जैसे “C:Program Files” आदि।
CMD को कैसे open करें?
command promopt को हम कई तरीके से open कर सकते हैं। सबसे पहले start बटन पर click करें फिर programs में जाए, वहाँ पर Accessories folder में आपको CMD या command prompt नाम का एक software मिल जायेगा आपको उस पर click करना है।
Start button => Programs => Accessories => CMD/Command Prompt
या फिर आप start menu में CMD search कर CMD को open कर सकते हैं।
इसको आप keyboard से WinKey + R press कर run window को open कर, उसमें CMD type कर enter press करने पर भी आप CMD में दाखिल हो सकते हैं।
CMD की basic commands
1. CD: इस का मतलब है change directory और current directory. CMD में “CD” type करने बाद enter press करने के बाद आपको screen पर current directory show करेगा।
C:UsersRelybit>cd
C:UsersRelybit
“CD”.. type करने के बाद enter press करने पर आप एक directory पीछे चले जायेगे।
C:UsersRelybit>cd..
C:Users>
“CD” type करने पर आप drive के root में चले जाएगें। मतलब सभी directory से बाहर हो जाएंगें।
C:Users>cd
C:>
“CD” के साथ space दे कर कोई भी memory address देने पर उस address पर चले जाएंगें।
C:>cd "usersrelybit"
C:UsersRelybit>
2. CLS: इसका मतलब है clear screen. मतलब अब तक आप ने जो भी type किया है CLS command useकरते ही वो सब clean हो जाएं गें और आपको काम करने के लिए space मिल जाएगी।
C:cls
3. DIR: इसका मतलब है directory, इस command से हम current directory में या फिर किसी भी directory में files और folders की list देख सकते हैं।
D:test>dir
DIR के साथ > greater then symbol पाने के बाद कोई भी नाम type करने पर, आपको directory की लिस्ट file save होकर मिलेगी।
D:test>dir>File_Name.txt
4. MD: इसका मतलब है Make directory, इसका use folder create करने के लिए किया जाता है
D:test>md Dir_Name
5. RD: इस का मतलब है Remove directory, किसी folder को delete करने के लिए इस command का use किया जाता है।
D:test>RD Folder_Name
6. REN or RENAME: इस command को किसी भी file और folder के name को बदलने के लिए use किया जाता है।
D:test>REN File/Folder_Name
7. DEL: इस command का use एक या एक से अधिक files को एक साथ delete करने के लिए किया जाता है।
D:test>DEL File(s)_Name
8. COPY: इस command को किसी भी files और folder को एक जगह से किसी और जगह पर या फिर उसी जगह पर copy करने करने के लिए किया जाता है।
D:test>COPY “File_Source” “File_Destination
9. Move: इस command का use files और folder को किसी दूसरी जगह पर move करने और rename करने के लिए किया जाता है।
D:test>MOVE “File_Source” “File_Destination
10. ECHO: यह command screen पर message display करने और command echoing on/off करने के लिए use होती है, echo off करने पर आपको dos screen पर, आप जिस directory में काम कर रहे हैं वो show नहीं होगी।
echo का use हम एक text file बनाने के लिए भी कर सकते हैं।
D:test>ECHO echo की status जानने के लिए।
D:test>ECHO on/off” echo को on या off करने के लिए।
D:test>ECHO Your text here! > file_name.txt text को notepad की file में save करने के लिए।
11. COPY CON: यह command किसी भी text को एक notepad की file में save करने के लिए use की जाती है।
D:test>COPY CON > file_name.txt
जहाँ पर अपना text type करे next line में जाने के लिए enter press करें और जब text पूरा हो जाए तो ctrl+z (^Z)
press करके enter press करें। तो text file में save हो जायेगा। ctrl+c/ctrl+break press करने पर text file में save नहीं होगा।
12. TYPE: यह command text file का content display करने के लिए use होती है।
D:test>TYPE file_name.txt
13. ATTRIB: इस command से files और folder के attributes को display और change किया जाता है। जैसे के किसी file को hidden करना, read only mode में करना आदि।
D:test>ATTRIB file_name
14. START: इस से आप किसी file और software को start कर सकते हैं।
D:test>START file_name
15. PAuse: इस से आप चल रही commands को रोक सकते हैं।
D:test>PAUSE
16. VER: इस command से windows का version पता किया जाता है।
D:test>ver
17. TIME: इस command से आप system का time display कर सकते है और use change कर सकते हैं।
18. FORMAT: इस command से आप hard disk drive और pen drive जैसे memory devices को format कर सकते हैं।
FORMAT drive:
Warring:इस command से आप अपने कंप्यूटर का data lost कर सकते हैं कृपया इस से ध्यान से use करे।
19. FIND: इस command से आप किसी file text में से कुछ भी find कर सकते हैं।
D:test>FIND String file_name.txt
20. EXIT: किसी भी commands से बाहर आने और MS-DOS को बंद करने के लिए किया जाता है।
D:test>EXIT
21. HELP: इस command से आपको MS-DOS के सभी commands की लिस्ट मिल जाएगी और उनके attributes की लिस्ट भी। इस article में आपको सभी commands के बारे में नहीं बताया गया लेकिन help command से आपको सभी commands मिल जाएगी।
D:test>help इस से आपको सभी commands की list मिल जाएगी।
D:test>help command_name इस से आपको slected command की जानकारी मिल जाएगी।
MS-DOS में दी गयी सभी commands काम नहीं करती ?
यह commands depends करती हैं Windows के version पर, इस वजह से हो सकता है कोई command काम न करे और एक वजह यह भी है के कुछ commands को रन करने के लिए administraion right की जरूरत होती है तो आप CMD को run as admin से start करें।
Tags: commands, cmd commands
Comments:
Your comment will be published after approval.