what is computer external hardware | computer external component in hindi
Dev
30-Jul-20 08:26:49pm
Computer Basic
1603
External hardware: कंप्यूटर के part होते हैं जो कंप्यूटर के CPU केबिनेट पर बाहर से लगते हैं उन्हें हम external हार्ड वेयर कहते हैं।
Computer के बेसिक तीन external hardware होते है इनमें Monitor, keyboard, mouse आते हैं क्योंकि इनके बिना कंप्यूटर पर कोई काम नहीं हो सकता computer के और external parts और हार्डवेयर printer, microphone, speaker, scanner, webcam, modem
आदि होते हैं जो के special काम के लिए हम इन्हें use करते हैं तो चलिए जानते हैं कंप्यूटर के हार्डवेयर को one by one.
Monitor: यह एक Display डिवाइस होती है कंप्यूटर पर होने वाली activities को दिखाती है, यहीं पर हम कंप्यूटर पर काम करते हैं और काम देखते हैं, हम कंप्यूटर पर तभी काम कर सकते हैं अगर कंप्यूटर के साथ monitor लगा हो नहीं तो हमें कुछ भी पता नहीं चलेगा कि कंप्यूटर में क्या हो रहा है और हमें आगे कंप्यूटर में क्या करना है monitor देखने में तो TV ऐसा लगता है पहले CRT monitor होते थे जो काफी heavy weight होते थे अब LED monitor आ गए हैं जो काफी lightweight होते हैं।
Keyboard: यह एक प्लास्टिक का बोर्ड होता है जिस पर बहुत सी keys or बटन होते हैं, इन buttons की help से कंप्यूटर को कोई command दे सकते हैं और किसी भी language में कुछ भी type कर कंप्यूटर में enter कर सकते हैं keyboard पर इंग्लिश language के a-z तक 26 बटन/keys होते हैं numerical नंबर की 0 से 9 तक के दो बार, 20 बटन होते हैं, 12 Functions कीज होते हैं जो special task के लिए use होती हैं, 4 arrow keys होती हैं और बाकी के बटन में special characters और special buttons होते हैं जैसे के shift key, enter key, alt key होती हैं, कुल मिलाकर एक standard कीबोर्ड में 104 और 105 keys होती हैं multimedia keyboard मैं इससे ज्यादा कीज होती हैं।
Mouse: माउस एक pointing डिवाइस है जिसके help से हम कंप्यूटर की screen पर दिखाई दे रहे cursor(arrow) को move कर सकते हैं किसी भी direction में हम mouse को जिस भी direction में लेकर जाएंगे screen पर cursor भी उसी दिशा पर move हो जाएगा mouse GUI based OS पर काम करता है। माउस पर तीन बटन होते हैं, left बटन को हम ज्यादा use करते हैं क्योंकि left बटन से हम कंप्यूटर में किसी भी फाइल को open करते हैं right क्लिक से हम किसी फाइल का index menu खोलते हैं और एक सेंटर में scroll बटन होता है जिसे हम scroll करते हैं।
Printer: यह एक ऐसी डिवाइस है जिसको कंप्यूटर से connet कर कर हम computer में टाइप की हुई text को किसी पेपर पर print कर सकते हैं या फिर किसी picture or photo को भी प्रिंट कर सकते हैं प्रिंटर Black & White और Colored दोनों तरह के होते हैं।
Microphone: माइक्रोफोन से हम कोई भी sound और voice को कंप्यूटर में live record कर सकते हैं, यह कंप्यूटर में audio input देने के काम आता है।
Speaker: Computer में store हुए audio को सुनने के लिए हम स्पीकर का उपयोग करते हैं, speaker एक audio output डिवाइस है।
Web Cam: इसको हम कंप्यूटर के साथ connect कंप्यूटर में अपनी live video recording कर सकते हैं webcam से हम कंप्यूटर पर video call भी कर सकते हैं webcam कंप्यूटर की video input डिवाइस है।
Scanner: इससे हम कंप्यूटर में किसी भी Documents की एक perfect कॉपी कंप्यूटर में ले सकते हैं जो किसी camera और webcam से संभव नहीं है. Scanner कंप्यूटर की photo input डिवाइस है।
Tags: external hardware
Comments:
Your comment will be published after approval.