what is computer in hindi, why computer is important?
Dev
30-Jul-20 08:30:25pm
Computer Basic
2204
आज के समय में हर फील्ड में कंप्यूटर का use हो गया है, वो चाहे कोई सरकारी आफिस हो जा प्राइवेट, बैंक हो, रेलवेज, हॉस्पिटल, स्कूल, घर, शॉप ऐसी कोई भी जगह न है जहा पर कंप्यूटर का use न हो।
हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इंडिया को डिजिटल बनाने के लिए डिजिटल इंडिया की नीब रख डाली है। डिजिटल इंडिया का मतलब इंडिया में mostly सभी काम जितने हो सके technical way के according हो, उनमे ज्यादातर डिजिटल डिवाइस लाइक मोबाइल एंड कंप्यूटर का use हो। तो अब आज के समय में जहां पर money transfer भी मोबाइल से होनी लगी है एक बैंक एकाउंट से किसी और के बैंक एकाउंट पर। तो ऐसे में यह तभी सम्बभ हो पाएगा अगर इंडिया में सभी लोग पड़े लिखे होंगे। educated होंगे अब इसका मतलब यह भी नहीं है के पड़े लिखे सभी लोग कंप्यूटर चलाना जानते हैं। नहीं कंप्यूटर हर किसी के लिए एक अलग विष्य है educated और uneducated दोनो के लिए। आज कल वो ही पड़ा लिखा है जो टेक के साथ अपडेट हो। तो कंप्यूटर सभी के लिए जरुरी हो गया है, आप चाहे एक स्टूडेंट हो, एक बिज़नेस मैन, एक worker, एक retired person, आप किसी भी age में हो अगर अप्प ने अपने daily routine के काम पूरे करने हो तो computer tech का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
ऐसा क्यों?
देखिये इंडिया मैं आधार कार्डसभी का है, बैंक एकाउंट, बिजली का connection, गैस का connection, केबल, टेलीफोन सभी के घरों में है, हर जगह आपको यह कहने लगे है के यह सभी के bill, ओर recharge आप ऑनलाइन कीजिए, आप कैसे सीधा online हो जाएंगे ? अगर आपको कंप्यूटर ओर मोबाइल की जानकारी नहीं है। अगर आप इस के बारे में नहीं जानना चाहते और अपका काम कोई दूसरा person कर देगा। हाँ यह हो सकता है लेकिन लोग आपका फायदा भी उठा सकते हैं जा फिर आपको shop पर ज्यादा पैसे देने पड़ेगें,
आज कल बैंक खाता और ATM card हो जाएंगे के नाम पर आपको डरा कर, छोटे-छोटे हैकर हम से हमारी ही जानकारी फ़ोन से लेकर, हमारे सभी पैसे लूट लेते हैं, यह। technology के बारे में पता न होने के कारण वो हमारा इतना फायदा उठा रहे हैं, क्योंकि हम को अपनी डिजिटल जानकारी की value पता ही नहीं, यह OTP हमे बस एक number से लगता है और हम इसको ऐसे ही सभी को दे देते है, बिना कोई सवाल किये जब हमारा कोई,हमारे मोबाइल पर आया OTP मांगता है, हमे जहां तक भी पता होता के हमारे मोबाइल पर आया OTP हमारे किस तरह के account से संबंधित है जैसे के बैंक, ईमेल, आधार कार्ड, जा कोई और account से, और हमारी किस तरह की privacy का access हमसे मांग रहा है, तो यह था कंप्यूटर के बारे में जानना क्यों जरूरी है,और अब जानते हैं कंप्यूटर के बारे में
कंप्यूटर क्या है?
देखिये इंटरनेट पर आपको बहुत सी videos और articles ऐसे मिल जाएगें जिन्हों में COMPUTER word के एक एक letter को define किया होगा, तो उस से हमे कोई मतलब नहीं है हमे बस एक लाइन की defination दिमाग में स्टोर करनी है वो यह है कि "कंप्यूटर एक बिजली के साथ चलने वाला यंत्र/machine है जो हमारी दी हुई जानकारी पर काम करता है और काम करने के बाद उससे मिला result हमे देता है"
अब इस को थोड़ा सा deeply समझतें हैं, अब कंप्यूटर को हम जो भी जानकारी देते है उसे हम input कहते है, input कई तरह की होती है जैसे text (किसी भी language में type किया हुआ कोई paragraph), audio, video, photo, command आदि। और इन पर ही कंप्यूटर कोई भी काम करता है।
कंप्यूटर काम कैसे करता है ?
:कंप्यूटर वो ही का करेगा जो कंप्यूटर को हम करने को देंगे, कंप्यूटर को कोई कमांड दे कर।
मान लीजिये हम कोई text प्रिंट करना है। fancy style में colored, सबसे पहले हम कंप्यूटर को text देंगे जिस को हम स्टाइलिश बनाना है यह हम कीबोर्ड की help से टाइप कर कंप्यूटर में enter करेगे यह ही हमारी इनपुट है। तो कंप्यूटर को जब यह data (कंप्यूटर के लिए text, audio, video, photo यह सभी data हैं, और यह data हम कंप्यूटर को दे रहे हैं तो यह input data है) दे दिया है अब हम किसी software की help से कंप्यूटर को command दे कर उस text को stylish बनाने का काम देंगे,इस को processsing कहा जाता है, जब processing complete हो जाती है तो computer कंप्यूटर display पर वो stylish text बनाकर दिख देते है,यह result होता है जिसे हम output कहतें है, और अगर हम इस stylish text को paper पर print करवाना चाहते है तो यह हम printer की help से computer पर print command दे कर print कर सकते हैँ। तो ऐसे काम होता है कंप्यूटर पर, चलिए इसको अब एक diagram से इसके work फ्लो ko समझते हैं।
आपको input के बारे में पहले ही बता दिए है, इनपुट कंप्यूटर का raw metiral है, जैसे के किसी भी product के प्रोडक्शन के लिए कच्चे माल की जरूरत होती है ऐसे ही input कंप्यूटर के liye कच्चा माल है।
अब उस input पर कंप्यूटर command लेकर काम करता है, वो काम जो हमे चाहिए, कंप्यूटर का अपना दिमाग तो नहीं, यह वो काम करे गया जो हम इसको देते जाएंगे और यह अपनी limits के according उस काम को करता जाएगा जो proccessing है
जब प्रोवसेसिंग complete हो गयी, मतलब product बन कर तैयार हो गया तो हम इसको use कर सकते है baically screen, speaker, printer की help से। अब जानते है कंप्यूटर के बेसिक structure को
कंप्यूटर के काम करने का फ्लो, input ====> processing ====> output के बारे में, अब जानते है CPU के बारे में।
CPU: CPU कंप्यूटर का सेंटर होता है कंप्यूटर के सभी devices, parts, इस पर ही attached होते हैँ, CPU मतलब सेंट्रल प्रोसेससिंग यूनिट। अब इसको हम ऐसे समाज ले तो यह easy होता है समझने में
Central: यह computer का center हैं
Processing: यहीं पर कंप्यूटर की processing होती है। यह logic उनके समझने के लिए है जो कंप्यूटर में नए हैं।
Unit: यह computer का एक part है, पूरा computer नहीं है
CPU के तीन main parts हैं, इसके बेसिक structure को समझने के liye।
ALU: ALU का meaning होता है arithmetic logical unit, means computer का वह part जहां पर कंप्यूटर अपने arithmetical & logical operation perform करता है मतलब processing करता है।
CU यह control unit होती हिअ,कंप्यूटर का वो पार्ट जो कंप्यूटर से attached हुए सभी parts पर अपना control करता है, यह देखता है के कोई part abnormal behave तो न कर रहा। सभी पार्ट्स एक दम proper काम कर रहे हैं के नहीं।
MU: यह memory यूनिट है, यहां पर computer को दी जाने वाली इनपुट ओर output दोनो save होती है मेमोरी यूनिट में दो तरह की मेमोरी आती है एक Primary memory और एक Secondry memory, Primary मेमोरी में RAM और Rom होती है, ram में वो डेटा स्टोर होता है जो, computer को processing करने के लिए चाहिए होता है & secondry मेमोरी में वो डेटा होता है जो Process हो चुक्का होता है जा फिर वो डेटा जिस को entertainment के use करते हैं जैसे के Songs & Movies और किसी भी तरह का data।
दोस्तो यह था कंप्यूटर के बारे में अगर आपको इसके बारे में short में समझना है तो आप हमारी youtube video देखें।
Thanks
Tags: computer
Comments:
Your comment will be published after approval.