What is data transfer rate and difference between kbps and KBPS
Dev
30-Jul-20 07:39:37pm
Computer Basic
1023
What is data transfer speed or data transfer rate?
Data transfer speed kya hoti hai
computer क्या होती है और computer memory को मापने के लिए क्या unit होती है इसके बारे में, पहले ही article update हो चूका है अगर आप को इन दोनों के बारे में नहीं पता तो आप इन LINK (computer memory / measurement unit) को follow कर इनके के बारे में पता कर सकते है। इस article से हम जाने गे memory के data transfer rate के बारे में kbps, mbps क्या होते है इन में क्या फर्क है।
जब हम computer memory device को ख़रीदते हैं तो उनके box पर memory capacity तो बताई होती ही है और उस device का data transfer rate भी होता है जो हमें समझ नहीं आता ऐसे ही जब हम अपने mobile sim पर या फिर computer पर internet connection activate कराते है तो internet connection के समय, data transfer rate भी इस related होते है। अगर हम को इसके बारे में नहीं पता तो हमें data plan की समझ नहीं पड़ेगी “कैसे कंपनी इतने high speed की बात करती हैं और हमें फिर भी कम speed वाला internet connection मिलता है” और भी बहुत सी computer और mobile related बातें हैं जो हम daily use करते हैं लेकिन हम समझ नहीं पाते।
data transfer rate क्या होता है ?
data transfer rate एक speed होती है कि एक second में कितना data transfer हुआ है एक memory device से दूसरी memory device तक, इस को बोलते हैं data transfer rate। इस में kbps, mbps, gbps में common use होता है। अब memory measurement वाले article में kb, mb, gb के बारे बता दिया है कि सब memory को मापने की unit हैं और ps मतलब यह है कि per second, तो कुल मिलाकर बात यह हुई के कितने kb, mb, gb data एक second में transfer हो रहा है उसको data की transfer speed कहा जाता है जो के kbps, mbps, gbps में होते हैं। यह तो है data transfer rate के बारे में बेसिक सा लेकिन बेसिक में भी यह काफी नहीं है। समझते थे एक-एक के बारे थोड़ा advance में।
Difference between kbps and KBPS
KBps aur kbps me kya anter hai
यह अकसर हमें internet connection में देखने को मिलता है हालांकि 4G technology आ चुकी है और companies 40-50 mbps internet speed की बात करती है, फिर भी हमें कभी-कभी ज्यादा से ज्यादा 6-8mpbs की speed मिलती है नहीं तो 1-2mpbs ही होती है। ज्यादातर हमारा internet kbps में की काम करता है।
छोटी 'k' का मतलब है किलो यानी की 1000 के बराबर।
छोटी 'b' का मतलब है bits.
ps का मतलब है per second
kbps का मतलब हुआ 1000 bits एक second में।
KBps में बड़ी 'K' का मतलब है किलो यानी की 1024 के बराबर।
बड़ी 'B' का मतलब है Bytes.
ps का मतलब है per second
KBPS का मतलब है 1024Bytes per second
अब mobile internet वाली companies data transfer speed बताती है kbps में और जब अपने downloader पर या speed मीटर पर चेक करते हैं तो वहाँ पर speed KBPS में चेक होती है। इस वजह से mobile companies ज्यादा speed कहती है और हमें मिलती कम है, ऐसे ही होता है जब हम memory device ख़रीदते हैं उसमें भी data speed rate और capacity किसी और तरह से बताई जाती है और हमें real में किसी और तरह से मिलती है। आईये इसे थोड़ा सा समझते है।
1 kbps = 1000 bits per second
1 KBPS = 1024 Bytes per second
अगर speed 256kbps है तो
KBPS speed = (256kbps * 1000) /8)) / 1024
256 * 1000 = 256000
256000 / 8 = 32000
32000 / 1024 = 31.25 KBPS
आप को मिलेगी 31.25 KBPS की speed जो के बहुत कम है। ऐसा ही कुछ mbps, gbps अगर आपके सवाल यह हैं।
Different between mbps and MBps
MBps and mbps me kya anter hai
1 mbps = 1000 kilobits per second
1 MBPS = 1024 KiloBytes per second
MBPS speed = (mbps * 1000) /8)) / 1024
अगर आपके pen drive, router, modem की उसके डिब्बे पर maximum speed 150mbps है तो उसकी computer पर data transfer speed
(150mbps * 1000) /8)) / 1024
150 * 1000 = 150000
150000 / 8 = 18750
18750 / 1024 = 18.31MBPS के पास होती है।
Different between gbps and GBps
GBps aur gbps me kya anter hai
1 gbps = 1000 megabits per second
1 GBPS = 1024 MegaBytes per second
GBPS speed = (gbps * 1000) /8)) / 1024
Tags: data transfer rate, kbps and KBPS
Comments:
Your comment will be published after approval.