what is operating system in hindi

 

Operating System: यह एक system software ही होता है इसके बारे में आपको मैंने पहले ही एक पोस्ट में बता दिया है आप इस लिंक को follow कर system software के बारे में समझ सकते हैं

Operating System के नाम से ही पता चलता है system को operate करना इसका मतलब यह है कि operating सिस्टम कंप्यूटर को चलाता है कंप्यूटर की memory में सबसे पहले operating सिस्टम load होता है और operating सिस्टम के load होने के बाद application सॉफ्टवेयर load होते हैं
 
Different between system software or application software
 
Operating सिस्टम और system सॉफ्टवेयर में यह फर्क है के system सॉफ्टवेयर में operating सिस्टम के बिना और भी सिस्टम maintenance वाले software आते हैं जैसे के firmware, utility programs आदि और operating सिस्टम, system सॉफ्टवेयर का एक sub part है
 Operating system ही कंप्यूटर पर चलने वाले software की limits तय करता है mobile के apps कंप्यूटर पर नहीं चलते और कंप्यूटर के apps, mobile पर नहीं चलते ऐसा operating सिस्टम के कारण होता है, क्योंकि mobile और computer के operating सिस्टम अलग-अलग होते हैं Windows, Mac, Linux, Ios, Android यह सभी mobile और computer के operating सिस्टम हैं इनमें से android, Ios मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम हैं चलिए आप जानते हैं इनके बारे में
 
Windwos Operating System:यह Operating सिस्टम कंप्यूटर पर सबसे ज्यादा चलने वाला operating सिस्टम है इसको Microsoft Corp.  ने develop किया है windows ऑपरेटिंग सिस्टम एक paid ऑपरेटिंग सिस्टम है इसका मतलब यह हुआ के अगर आपने विंडोज को अपने कंप्यूटर पर install करना है तो आपको इसे खरीदना पड़ेगा यह operating सिस्टम चलाने में बहुत easy है इसके बहुत से versions हैं यह हैं Win xp, Win Vista, Win 7, Win 8, Win 8.1 & Win10. Windows 10 अब तक (2018) का सबसे नया या Latest version है
 
Linux: यह भी एक कंप्यूटर का operating सिस्टम है जो के windows जैसा ही है, लेकिन इसको use करने के लिए इसे buy करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह लगभग free ही है Linux बहुत strong और square operating system है इसमें इतनी जल्दी virus नहीं आता, जैसा के windows में virus बहुत जल्दी जाता है Linux को किसी एक कंपनी ने develop नहीं किया इसको बहुत से developer ने मिलकर बनाया है अलग-अलग developers के groups ने अपने नाम से इस को distribute किया है। इसके बहुत सारे distributor हैं।
 
King of Linux?
 
Ubuntu यह एक ऐसा linux का distributor है, जिसको linux का king भी कहते हैं यह linux में सबसे famous है ऐसे और भी distributor हैं जो काफी famous है। वो हैं Red Hat, Fedora, Mint, kali.
 
Mac OS: इसको Apple ने अपने कंप्यूटर के लिए develop किया है यह operating सिस्टम apple के हार्डवेयर पर ही काम करता है अगर कोई सिस्टम apple के hardware से मिलता हो यह operating सिस्टम उस पर भी काम करेगा यह operating सिस्टम market में windows operating सिस्टम से पहले आया था, लेकिन windows के आने के बाद यह windows जितना famous नहीं रहा इसका अब तक (2018) का सबसे नया version 10.14 Mojave (Liberty) 24-Sept.-2018 है।
 
Android: यह smart phone में सबसे ज्यादा चलने वाला operating सिस्टम है इसको Google ने Develop किया है apple को टक्कर देने के लिए यह operating सिस्टम Linux based है यह linux जितना strong नहीं है, पर यह चलाने में बहुत easy है और यह बहुत famous operating system है mobile के लिए इसका अब तक का (2018) सबसे नया 9.0 Android Pie (06-Aug-18) है।
 
 IOS: यह operating सिस्टम apple के Iphone, Ipad और Ipod में आता है इस operating सिस्टम को सिर्फ apple की device में ही हम देख सकते हैं इसका सबसे नया Version IOS 12.1 है यह Android से काफी strong है, लेकिन यह है android जितना famous नहीं है
 
Windows Phone: यह Operating सिस्टम smartphones के लिए बनाया गया है इसको भी Microsoft Corp. में develop किया है Nokia Lumia मोबाइल में यह operating सिस्टम आता था, बाद में Mircrosoft Lumia हो गए लेकिन यह operating सिस्टम, कंप्यूटर windows की तरह mobile पर इतना famous नहीं हो पाया
और भी computer के और mobile के ऑपरेटिंग सिस्टम है जो outdated हो चुके हैं या फिर इतने famous नहीं है वो हैं।
 
Other OS
Blackberry OS (Developed By RIM)
Bada OS (Developed By Samsung)
Nokia X Platform OS (Developed By Nokia)
Java OS (Developed By Sun Microsystems)
 Tizen (Developed By Samsung, Intel, Tizen Association)
 Mee Go (Developed By Nokia & Intel)
 Firefox OS (Developed By Mozilla), अब KaiOS.
 
 
यह था operating system के बारे में उम्मीद है आपको अच्छा लगा होगा और आपको समझ भी आया होगा, अगर आपके दिमाग में कोई सवाल है तो आप comment box में type करें
 

Comments:

Your comment will be published after approval.