what is task and taskbar in hindi

 

Task: Computer पर हम जब कोई भी काम करते हैं, जैसे के calculation करना, internet से downloading करना, MS Office के किसी tools पर काम करना, यह सभी Task है जब हम एक time पर एक से अधिक software पर काम करते हैं, तो उसे multi-tasking बोलते हैं multi-tasking वैसे इस topics का part नहीं है, फिर भी मैंने आपको यह बता दिया है

 

Task Bar: Computer में जो screen पर bottom side start बटन के पास एक पट्टी होती है, उसको हम taskbar बोलते हैं Taskbar पर हम directly पता कर सकते हैं, कि कौन से Software run हो रहे हैं
(Note: Taskbar पर System Apps और background services का पता नहीं चलता)
 Taskbar पर ही left side start बटन होता है और right side पर कंप्यूटर का Time, system try icon, right side corner में show desktop बटन होता है Show desktop बटन से हम कंप्यूटर पर चल रहे सभी tasks को एक क्लिक पर minimize कर देते हैं और Desktop Show होने लगता है System try icon में system में background में चलने वाले application software होते हैं हम अपने according taskbar को बाहर को screen पर Top, Bottom, Left, Right side पर set कर सकते हैं Taskbar को हम auto hide option कर hide भी कर सकते हैं जब Mouse cursor taskbar वाली जगह पर move होता है, तभी taskbar show होती है नहीं तो फिर hide रहती है Taskbar पर हम किसी भी software application को Pin और Unpin कर सकते हैं Taskbar पर application को pin करने का मतलब यह है कि हम वह application को task bar से ही क्लिक कर run कर सकते हैं और हमें desktop और start menu पर जाने की जरूरत नहीं होती Windows 10 के taskbar की बात की जाए, तो इसमें कुछ extra feature भी है जैसे के cortana search, Task View और Notification आदि

 

Comments:

Your comment will be published after approval.