Windows start button and start menu in hindi
Dev
30-Jul-20 07:56:28pm
Computer Basic
7564
Start button: Windows में start बटन taskbar के left side में होता है। start बटन को हम start बटन इसलिए कहते हैं, कि हमें windows पर कोई भी काम करने के लिए सबसे पहले start बटन पर ही जाना पड़ता है। ऐसे तो हम desktop के icons से direct किसी Software को open कर सकते हैं, start बटन की जरूरत ही नहीं। लेकिन desktop पर सभी programs के shortcut नहीं होते और ऐसा भी हो सकता है desktop पर किसी भी program का icons ना हो, तो ऐसे में हमें start बटन से काम शुरू करना होगा।
Start Menu: Start button पर click करते ही हमारे सामने जो windows खुलकर आती है, उसको हम start menu बोलते हैं। start menu में कंप्यूटर के सभी programs की list होती है, जो कंप्यूटर के सभी जो कंप्यूटर में installed होते हैं। यह एक तरह से program का menu होता है, तो यही वजह से इसे start menu बोलते हैं। Start Menu में programs की list के इलावा user अकाउंट की settings, कंप्यूटर की settings, “my computer”, “documents” आदि खोलने के लिंक होते हैं। कंप्यूटर shutdown, restart, sleep करने के options भी यही होते हैं।
Windows के अलग-अलग versions में start बटन और start menu अलग-अलग होते हैं। जैसे के windows 7, windows 8, windows 8.1, & windows 10 में, यह सभी windows के साथ इन के GUI में भी और इनका content में भी काफी फर्क देखने को मिलता है। चलिए शुरू करते हैं windows7 से:
Windows 7: इसमें start button start menu crystal style के होते हैं। Windows 7 के Start Menu में Programs की list को programs में रखा होता है, programs नाम के folder में रखा होता है। windows 7 के Start menu में recently use किए हुए programs की list अलग से होती है। Windows 7 में start menu में control panel, computer, Documents, user accounts, default programs, printer and devices settings, Help supports आदि लिंक होते हैं, और search box, Power Control Options भी यहीं होते हैं।
Windows 8 and windows 8.1: Windows 8 की बात की जाए तो इसमें ना तो, start बटन है और ना ही Start menu है, इसमें तो Programs start करने के लिए, इसके GUI Layout, windows phone के जैसा है और windows 8.1 की बात की करें तो इसमें programs की list का ही GUI Layout तो windows 8 के जैसा है लेकिन windows 8.1 में start बटन है, start menu नहीं।
Windows 10: इस windows की बात की जाए तो इसका start button तो windows 8.1 के start button जैसा flat है, लेकिन इसका start menu, windows 7 और windows 8 का mixture है। windows 10 का Start menu, left side से तो windows 7 जैसा है और right side से windows 8 जैसा है। Windows 10, के start menu में “control panel & computer” वाली options नहीं है के Windows 10 में start menu भी flat है, तो यह था start बटन और start menu के बारे में, Next पोस्ट में हम जानेंगे Windows के Task & Taskbar के बारे में।
Tags: start button, start menu
Comments:
Your comment will be published after approval.